आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर मार्ग पर उसरगांवा स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बरदह थाना क्षेत्र के लिलाईं गांव निवासी आदित्य कुमार 18 वर्ष पुत्र अनिल गौतम किसी काम से सुबह घर से निकला था। बरदह-बूढ़नपुर मार्ग पर उसरगांवा पेट्रोल पंप के पास बस से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिससे आदित्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने आदित्य को इलाज हेतु जौनपुर के सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आदित्य कुमार की मृत्यु की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। मां रीता देवी सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक 11वीं कक्षा का छात्र और दो भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर पर था।
रिपोर्ट-सुबास लाल