ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, चालक मौके से फरार

शेयर करे

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

जौनपुर (सृष्टि मीडिया)। केराकत विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसरना मड़ला के पास सुबह छह बजे एक ट्रक ने टहलने निकले युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोंगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। फिलहाल ड्राइवर, ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम

ग्राम नारायनपुर निवासी इशाद अहमद उर्फ झल्लर पुत्र अजीम 22 वर्ष रोज की भांति खुज्झी -केराकत मार्ग पर मार्निंग वॉक कर रहा था। उसी समय खुज्जी से केराकत की ओर तीव्र गति से आ रही एक अज्ञात ट्रक उसे साइड मारते हुए केराकत की ओर निकल गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक आईटीआई का छात्र था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *