फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौक पर बाइक और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। बाजारवासियों के अनुसार शाहगंज की तरफ से आ रही बाइक पीछे से स्विफ्ट में टक्कर मार दी। बाइक पर बैठा युवक वाईक से छिटक कर दूर गिरा
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावा गांव निवासी आकाश कुमार 20 पुत्र हीरालाल और गिरीश चंद 25 पुत्र रामबचन बाइक से शाहगंज किसी काम से गये थे। वापस आते समय लगभग 4 बजे अंबारी चौक पर स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दिये। जिसके चलते बाइक चला रहे आकाश कुमार और गिरीश चन्द दोनों घायल हो गए। एंबुलेंस की सहायता से दोनों को फूलपुर ले जाया गया। जहाँ पर गंभीर रूप से घायल आकाश की मौत हो गयी। उसके सिर में काफी चोट लगी थी। वहीं बाइक पर बैठे गिरीश का इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर का चालक कार छोड़कर भाग गया। कार पुलिस के कब्जे में हैं। परिजनों के अनुसार आकाश की सगाई होने वाली थी। वह मुंबई रहता थ। अभी तीन दिन पहले ही घर आया था। उसके तीन भाई व एक बहन थी आकाश तीन भाईयों में सबसे छोटा था।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय