मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गद्दीपुर निवासी 27 वर्षीय रामभवन राम दुपहिया वाहन से बिना हेलमेट लगाए मंगलवार की रात्रि देवईत बाजार से परचून की समान व सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था। मेंहनगर की तरफ से आजमगढ़ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने घायल की पहचान कर स्वजन को सूचना देते हुए एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। घायलावस्था में एम्बुलेंस से सीएचसी मेंहनगर ले गए। प्राथमिक उपचार कर पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां हालत गम्भीर देख हायर सेंटर बीएचयू वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां वह जीवन मौत से जूझ रहा है। घायल दिल्ली प्रांत के एक कम्पनी में काम करता था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था। घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को अभिरक्षा में लेकर थाने चली आई। घायल के पिता तिलकधारी राम ने ट्रक चालक के बिरुद्ध तहरीर दी है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी