गोली लगने से युवक घायल, हालत गम्भीर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात कुछ मनबढ़ों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानलेवा हमला करने के मामले में घायल युवक के भाई हरेन्द्र निषाद द्वारा तीन लोगों को नामजद किया किया गया है। इन तीनों में गोलीकाण्ड में घायल युवक का सगा साला भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीती रात अहरौला थाना क्षेत्र के समदी गांव निवासी आलोक निषाद (27) को रात आठ बजे गांव में ही कुछ मनबढ़ों द्वारा गोली मार दी गई। गोली उसके पेट में लगी है। सूचना मिलने पर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक के भाई हरेन्द्र निषाद की तहरीर पर तीन अभियुक्तों विरेन्द्र निषाद, रामअजोर निषाद, मोनू निषाद पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। घायल युवक आलोक निषाद से विरेन्द्र निषाद की सगी बहन की शादी हुई है। मामले में विवेचना में एक तथ्य और सामने आया है कि वादी हरेन्द्र निषाद द्वारा जिन दो अन्य लोग मोनू निषाद और रामअजोर निषाद पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है उनकी बहन के साथ रेप के मामले में हरेन्द्र निषाद तीन साल से जेल में बंद था जो अक्टूबर माह में छूटकर बाहर आया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी पहलूओं पर पुलिस की वर्तमान में जाच चल रही है जो भी इस घटना में शामिल होगें उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *