पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति शनिवार को मझौरा मोड़ के पास मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मौत हो गयी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पवई थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी राम सहाय 45 वर्ष पुत्र अभयराज मौर्य शनिवार सायं सात बजे साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व परिजनों ने घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। मृतक के पास दो लड़कियां एक लड़का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह