लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को अपने घर रूद्रपुर से देवगांव की ओर जा रहा एक युवक कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया। कार भी खाई में जा कर क्षतिग्रस्त हो गई।
अरविंद 30 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी रूद्रपुर रविवार को सवेरे 11 बजे के करीब घर से किसी कार्यवश देवगांव की ओर जा रहा था कि आजमगढ़ की ओर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अरविंद बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को देवगांव कोतवाली भेज दिया है। जबकि समाचार लिखे जाने तक कार खाई में ही पड़ी हुई थी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद