पट्टीदारी विवाद में घायल युवक, मेडिकल रिपोर्ट से उलझी पुलिस

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना अंतर्गत अरविंद यादव पुत्र स्व.हनुमान यादव निवासी खानपुर थाना सरायमीर की बहन ने बताया कि उसके पिता हनुमान यादव की हार्ट अटैक में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिनकी 24 जनवरी को तेरहवीं थी। अरविंद यादव इस कार्यक्रम के बाबत आम की लकड़ी लेने घर से 300 मीटर की दूरी पर ठेला लेकर गया हुआ था तभी पड़ोस के रजनीकांत, रामाश्रय, रमेश और नीरज ने उसे घेर कर बाएं पैर के जंघे में गोली मार दी। मौके पर सरायमीर थाने की पुलिस पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी खरेवा ले गए जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में घायल युवक को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में मेडिकल और इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
डॉ.मोहम्मद अजहर द्वारा मानवीय भूल से बाएं पैर की बजाय दाहिने पैर में चोट होना दिखाया गया है। जिसका बाद में सुधार किया गया लेकिन गोली लगने के मामले में उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है। इस बारे में हम कुछ नहीं बता सकते। सीएमएस ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश से डॉक्टरों के पैनल द्वारा दो दिन में जांच कराई जाएगी। यह बात मेरे संज्ञान में आई है। जबकि पीड़ित पक्ष द्वारा उस समय थाने पर नामजद तहरीर दी गई थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन गलत मेडिकल रिपोर्ट की वजह से पुलिस कार्यवाही करने में असमर्थ दिख रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस भी मेरे ही परिवार को परेशान कर रही है। बार-बार थाने पर बुलाया जा रहा है और हम लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की जा रही है। पूरे मामले में पीड़ित पक्ष काफी सहमा हुआ दिख रहा है। अब आगे देखना है कि डॉक्टरों का पैनल क्या रिपोर्ट देता है और फिर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *