दो दिन पूर्व हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा विषहम मोड़ के पास दो दिन पूर्व अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से घायल 26 वर्षीय नंदन कुमार की सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसी थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव निवासी दो युवक बृजभान 26 वर्ष पुत्र रामकिशन व नंदन कुमार 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद शनिवार को दोपहर दो बजे विषहम मंगरावां मोड़ पर खड़े थे कि उस समय मेंहनगर की तरफ से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गए। इसमें बृजभान की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि घायल नंदन का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान नंदन ने भी दम तोड़ दियज्ञं नंदन का शव सोमवार की सुबह घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी वंदना सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के लोग आर्थिक सहायता की मांग करते हुए घर पर ही शव को रख दिए। सूचना पर एसडीएम मेंहनगर पहुंचे और आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर शांत कियज्ञं उसके बाद गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र आर्यन 15 महीने का है। मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे बड़े थे और घर पर ही रहकर मेंहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के चचेरे भाई चंदन ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ तहरीर दी है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *