लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार में बुधवार की देर शाम दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक घायल हो गए थे जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि एक कोमा में चला गया बताया जा रहा है।
दुर्घटना में बाइक सवार लालू पुत्र फिरतू निवासी पराठे नईकोट तथा दूसरी बाइक पर अमित यादव व एक अन्य युवक घायल हुए थे जिसमें लालू यादव पुत्र फिरतू की इलाज के दौरान मौत हो गई। अमित यादव की स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह कोमा में है। वह नईकोट में नाना अलगू यादव के घर रहता था तथा निहोरगंज बाजार में कपड़े की दुकान पर रहकर काम करता था। उसके साथ के दूसरे युवक का समाचार लिखे जाने तक नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है। तीसरे व्यक्ति के संबंध में बताया जा रहा है कि उसे हल्की-फुल्की चोट ही आई थी तथा प्राथमिक उपचार के बाद वह अपने घर चला गया था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद