रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊजीगोदाम भगहा मे मोबाइल फटने से युवक का पैर झुलस गया। युवक ने मोबाइल कंपनी में शिकायत दर्ज कराई है।
ऊंजीगोदाम भगहा निवासी पियूस प्रजापति 30वर्ष दिन मे लोवर की जेब में मोबाइल रख कर बाइक से बाजार ऊजीगोदाम के लिए जा रहे थे तभी अचानक जेब मे रखी मोबाइल गर्म हो गई। जब तक जेब मे हाथ डाल मोबाइल निकालते मोबाइल का पिछला हिस्सा फट गया और पैर के हिस्से मे सट गया। काफी मशक्कत से मोबाइल का क्षतिग्रस्त हिस्सा बाहर निकाला और लहुलुहान हालत मे चिकित्सक के यहा उपचार कराया। पीडित ने मामले की शिकायत मोबाइल कंपनी से भी की। घटना से सभी हतप्रभ है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा