पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर स्थित रोडवेज कैंपस में परिवहन निगम की बस बैक होते समय एक 30 वर्षीय युवक चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कुचल गए। मौके पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों द्वारा शोर मचाने पर उसे किसी तरह से बाहर निकाला गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल युवक या तो काफी नशे में रहा या दिमाग से कमजोर था जो कि वहीं परिसर में लेटा हुआ था। बस चालक ने इसका ख्याल नहीं किया और बस बैक करते समय उसके ऊपर चढ़ गई जिससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इस बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ परिक्षेत्र से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा।
रिपोर्ट-बबलू राय