कप्तानगंज/पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पासीपुर गांव में एक युवक आम के पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पासीपुर गांव निवासी शनि कुमार 21 वर्ष पुत्र हरिचंद बुधवार की शाम घर से पांच सौ मीटर दूर दक्षिण में नहर के किनारे आम के पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि दोपहर में लगभग 1.30 बजे किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया। उसी दौरान घर से निकला करीब 5 बजे कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने घर वालों को सूचना दी। परिजनों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं हत्या करके लाश को पेड़ से लटका दिया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
रिपोर्ट-विजय कुमार/बबलू राय