महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज-कप्तानगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार कर मौके से भाग गया जिसमें मोटर साईकिल सवार दोंनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भाग कर सडक पर आ गए तथा स्थिति को देख कर 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 नंबर ने एम्बुलेंस बुलाया और दोंनो को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेज दिया जहां ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी तथा गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक ईलाज कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
सचिन यादव पुत्र महेंद्र यादव 23 वर्ष निवासी उसुरकुढ़वा थाना महराजगंज शादी का कार्ड बांटने के लिए मोटरसाइकिल से अपने मित्र अभय राजभर पुत्र धर्मवीर राजभर 22 वर्ष निवासी नरोत्तमपुर सूर्यमन थाना महराजगंज के साथ निकला। घर से महज एक किलोमीटर दूर देवनपुर के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोंनो मोटर साईकिल सहित सड़क किनारे पाकड़ के पेड़ से टकराते हुए पास में लगे इंडिया मार्का हैण्ड पम्प को तोड़ते हुए दूर जा गिरे। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग चुका था। पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज भेजा जहां चिकित्सक ने सचिन यादव को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया तथा अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गये। सचिन के मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र