लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तरगांवा में बुधवार की दोपहर गेहूं की सिंचाई करते समय आकाश चौहान 22 वर्ष पुत्र देवव्रत चौहान को सर्प ने डंस लिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार आकाश चौहान बुधवार को घर से कुछ दूरी पर खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहा था। उसी दौरान सर्प ने डंस लिया। परिवार के लोग उसे आनन-फानन इलाज के लिए सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से भी डाक्टर के रेफर करने पर उसे लेकर गाजीपुर गए, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों मंे बड़ा था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद