सड़क हादसे में युवक की मौत, मां और फुफेरी बहन घायल

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहां के पास सोमवार को दिन के 11.30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और फुफेरी बहन घायल हो गईं। बल्लू (सुंदर) सराय थाना कोतवाली जीयनपुर निवासी विशाल राम उम्र 20 वर्ष पुत्र बेचन राम बाइक पर मां उर्मिला देवी उम्र लगभग 55 वर्ष तथा बुआ की लड़की पूजा उम्र लगभग 30 वर्ष को लेकर शादी समारोह में कंधरापुर थाना अंतर्गत चंद्रमा ऋषि के स्थान पर शामिल होने जा रहे थे। बाइक श्रीनगर सियरहां तक पहुंची थी कि अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मां तथा बुआ की लड़की मामूली रूप से चोटिल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा मां और बुआ की लड़की द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां विशाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौका पाकर वाहन फरार हो गया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता था। घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। खबर लिखे जाने तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *