मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज थाना के टहर किशुनदेवपुर गांव निवासी दिवाकर कुमार 22 वर्ष पुत्र स्व.रामवृक्ष राम की शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने जा रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दिवाकर अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय समदी जा रहा था। जर्जर सड़क होने के कारण वह अपनी साइड से जा रहा था कि रोड के किनारे रखी गिट्टी से फिसल कर अहरौला की तरफ से आ रही ट्रक के नीचे चला गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी बहन आशु बाल बाल बच गयी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह भोजपुरी चैनल के प्रसिद्ध गायक कलाकार वीरेंद्र भारती के चाचा का लड़का है। इसके समर्थन में क्षेत्रीय ग्रामीण और क्षेत्रीय विधायक डॉ.संग्राम यादव ने घटना को सुनकर मौके पर पहुंचकर के रोड को जाम कर दिया। पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही। घंटो मशक्कत करने के बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा। मात्र पुलिस प्रशासन ही मौके पर जमा रहा। पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेने की फिराक में लग रहा लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की एक भी नहीं सुनी। ग्रामीण उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। लेकिन मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर कड़ी मशक्कत के बाद उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को न्याय दिलाने एवं आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *