पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत मंदुरी रोड पर बाप, बेटा और मामा एक ही स्कूटी से सोमवार की देर शाम घर जा रहे थे। रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में तीनों घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां बेटे की मौत हो गई। मामा और पिता का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
शहर कोतवाली के हरैया गांव निवासी विजेंद्र कुमार 35 वर्ष और उनका लड़का विवेक 8 वर्ष तथा मामा पंकज 30 वर्ष एक स्कूटी से मामा के घर कंन्धरापुर थाना क्षेत्र के बेगपुर गांव जा रहे थे। अभी रास्ते में मंदुरी बाजार तक पहुंचे थे तभी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां डाक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। विजेंद्र और पंकज का इलाज चल रहा है। मृतक कक्षा दूसरी का छात्र था और दो भाइयों में बड़ा था। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय