युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरी ध्यानीपुर निवासी बृजनाथ यादव उम्र लगभग 23 वर्ष जो रात लगभग 10 बजे अपने घर से गांव के ही रहने वाले रंजीत पुत्र सूरत के साथ सौ सैया अस्पताल के पास एक ढाबे पर खाना खाने गया था, खाना खाकर वहां से वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह वहीं पर गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी सौ सैया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरो ने बृजनाथ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। मृतक के पिता दलथम्मन द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी गयी है। मृतक के पास दो भाई व एक बहन है। मृतक की शादी अभी नहीं हुई वही माता कवल पत्ती का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *