बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के महाराजगंज थाना के भीमाकोल गांव निवासी राजू उर्फ जैकी उम्र 28 वर्ष पुत्र हरी लाल पांडे की सड़क दुर्घटना में बीती रात मौत हो गई। बता दें कि राजू दो भाइयों में बड़ा था राजू के पास 18 माह की एक बच्ची है जिसका नाम अदिति है जीविकोपार्जन के लिए राजू इंडियन बैंक के बगल में बालाजी मोबाइल के नाम से दुकान की थी कल देर शाम राजू का शव केशवपुर के समीप मोहन नगर बाजार के पास मिला स्थानीय पुलिस के अनुसार राजू की मौत सड़क दुर्घटना में हुई। बूढनपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा ने बताया कि मुझे 100 नंबर की पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हुई है मेरे द्वारा परिजनों को सूचित कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया वहीं परिजनों और रिश्तेदारों का आरोप है कि राजू की मृत्यु सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी हत्या की कोई तहरीर नहीं दी गई है परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह