लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर (अब्दुल्लापुर) निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विवेक 38 वर्ष पुत्र लालजीत की रविवार की रात्रि में सर्प के काटने से मृत्यु हो गई। इसकी सूचना मृतक के पिता लालजीत ने थाना गंभीरपुर को दिया। सूचना पर पहुंची गम्भीरपुर की पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर (अब्दुल्लापुर) गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ विवेक 38 वर्ष पुत्र लालजीत रविवार की रात्रि लगभग 8 बजे घर के पीछे शौच के लिए गया था। उसी समय उसके हाथ में जहरीले सर्प ने काट लिया। आनन फानन में परिवार के लोग अभिषेक कुमार को मुहम्मदपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने फूलपुर रेफर कर दिया। वहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिर डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी पहुंचने पर डाक्टरों ने अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सत्यमा समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक शटरिंग का कार्य करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता था। मृतक दो भाई तीन बहन में तीसरे नंबर पर था। मृतक की पत्नी सत्यमा क्षेत्र पंचायत सदस्य है। मृतक एक पुत्र दो पुत्री का पिता था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद