मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी निवासी 29 वर्षीय बदन पुत्र स्व.धर्मचन्द गुप्ता की गुरुवार की रात्रि सर्पदंश से मौत हो गयी।
बदन नित्य की भांति भोजन करने के बाद अपने चारपाई पर सोया हुआ था। रात्रि करीब एक बजे इसे चारपाई पर सर्प ने डंक मार दिया। सर्प देख अपनी मां को बताया। ग्रामीणों के सहयोग से निजी अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। संतोष न होने पर खरिहानी के अलावा पीजीआई चक्रपानपुर ले गए। मृतक अविवाहित था और ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करता था। विधवा मां प्राथमिक विद्यालय में रसोइया है। दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी प्रधान पति तिलठू यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी। मृतक के पड़ोसी संत कुमार सिंह पुत्र अवधनारायण सिंह के तहरीर पर मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। इस बाबत एसडीएम संत रंजन ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के तत्काल बाद दैवीय आपदा राहत कोष से मृतक के स्वजन को पांच लाख रुपये दिया जाएगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी