पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर थाना अंतर्गत नसीरूदीनपुर गांव में इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम करते समय करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
राहुल यादव 22 वर्ष पुत्र स्व. गुलाब चंद निवासी बस्ती उगरपट्टी थाना तहबरपुर शुक्रवार की रात नसरुद्दीनपुर गांव निवासी देवेंद्र मौर्या के घर वायरिंग का काम करने गया था। इसी दौरान अचानक विद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत वहां उपस्थित लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहंुचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए। इसकी सूचना थाने पर भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक दो भाई में बड़ा था। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
रिपोर्ट-बबलू राय