पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत गुलऊर (बनकट) निवासी जितेंद्र यादव 22 वर्ष पुत्र शिवासरे यादव खेत में पानी चलाने गया था। इसी दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जितेंद्र यादव ट्यूबवेल से अपने खेत में पानी चलाने गया था मोटर को ऑन करने गया तब तक स्टाटर में उतर रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक दो बहनों के बीच में अकेले भाई था। इलाहाबाद रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। दीपावली की छुट्टी में घर आया था। मौत से परिजनों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल हैे।
रिपोर्ट-बबलू राय