पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजौली नकीब के पास सोमवार देर रात घर आते समय बाइक की छुट्टा पशु से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घालय युवक को एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रौनापार थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी राजबहादुर पासवान 40 वर्ष पुत्र स्व.अनरसई पासवान सोमवार को बाइक से बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिजयापार गांव स्थित अपने ससुराल गया था। देर रात बाइक वापस घर आ रहा था कि तभी खोजौली नकीब के पास उसकी बाइक छुट्टा पशु से टकरा गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जब युवक का शव मंगलवार सुबह घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक तुरकौली गांव के ग्राम प्रधान दुरभान पासवान का भतीजा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की पत्नी सुनीता व पुत्री मंजू पुत्र समीर सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-बबलू राय