रथ में उतरे करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर में शादी के दौरान दूल्हे को रथ में ले जा रहे रथ में करेंट के प्रवाहित होने से रथ संचालक युवक करंेट की चपेट में आ गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के मुण्डवर ग्राम पंचायत निवासी गुल्लू उर्फ सर्वेश की फुलपुर ब्लाक के सामने इलेक्ट्रिक मरम्मत की दुकान है। सर्वेश के पास एक लाइट रथ है जो शादी विवाह में बुक होता है और द्वारपूजा से पहले दूल्हा रथ पर चढ़कर दुल्हन के घर तक जाता है। ऐसी ही एक शादी की बुकिंग तीन दिसम्बर को फुलपुर नगर में मिली थी और सर्वेश के लाइट रथ को संभालने के लिए उदपुर ग्राम पंचायत का रोहित 18 वर्ष पुत्र रविन्द्र साथ रहता है। रविवार की रात आठ बजे के करीब लाइट रथ दूल्हे को बैठाकर नगर भ्रमण कर रहा था कि जनरेटर भड़भडने लगा जिसे सही करने रोहित रेडिवाटर का ढक्कन खोला इसी दौरान रेडिवाटर में करेंट के प्रवाह के कारण उसकी चपेट में आ गया। उसके साथी रोहित को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाये जहां डाक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *