कुएं में गिरने से युवक की मौत

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के तरफकाजी गांव में सोमवार की शाम गांव का अनमोल चौहान 38 वर्ष पुत्र सुनील कुमार चौहान गांव के समदा घाट कुएं के पास बैठा था कि अचानक कुएं में गिर गया। अगल-बगल के लोग दौड़कर उसे बाहर निकाले लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक को मिर्गी का दौरा आता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान संजय चौहान ने बताया कि लेखपाल जागृति पांडेय को इसकी सूचना दी गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह मौके पर नहीं पहुंच सकी थीं। मृतक की 6 संतानों में 5 पुत्रियां व एक पुत्र है तथा वह चार भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद से पत्नी चंद्रकला समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *