ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खराठ गांव में घर से कुछ दुरी पर एक युवक गोली लगने से छटपटा रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और आनन फानन में उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बरदह थाना क्षेत्र के खराठ गांव निवासी 24 वर्षीय आनंद राय हैप्पी पुत्र राजेश राय सोमवार की अल सुबह घर से कुछ दूरी पर पोखरे पर संदिग्ध हालत में सिर में गोली लगने से घायल हो गया। पड़ोसी शौच करने गए देखा घायल अवस्था में खून से लतपत छटपटा रहा था शोर करते हुए घर पर पहुंच कर परिजनों को बताया मौके पर पहुंचे परिजन एवम ग्रामीण आनन फानन में इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये। ट्रामा सेंटर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुराहाल था। युवक को गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक विवेका नंद पांडे डाग स्क्वायड टीम समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच जॉच में जुट गये।
रिपोर्ट-एमके राय