मेंहनगर आजमगढ़) (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवा सागर गांव से सोमवार की रात्रि पौने दस बजे अपने बहन कपूर विश्वकर्मा के घर से भोजन करने के पश्चात अंबेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर निवासी दिनेश विश्वकर्मा का 34 वर्षीय पुत्र अमित विश्वकर्मा वापस पल्सर बाइक से घर जा रहा था। मेंहनगर वाया छतवारा मुख्य मार्ग के देवईत बाजार स्थित उजाला टेंट हाउस के समीप आजमगढ़ से मेंहनगर की तरफ आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों के सहयोग से रोक लिया गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पत्नी चंद्रकला देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास एक पुत्र व एक पुत्री है। इस बाबत मृतक के चाचा इंद्रेश विश्वकर्मा ने तहरीर दिया है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी