रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव के समीप युवक ने गुरुवार की रात ट्रेन से कट कर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। गुरुवार की रात आजमगढ से लखनऊ जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई। रात में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। युवक के पास मिले बाइक के आधार पर युवक की पहचान निजामाबाद थाना क्षेत्र के बसुपट्टी गांव निवासी नीरज 35 वर्ष के रुप मे हुई। युवक की बाइक रेलवे फाटक के समीप मिली। माना जा रहा है कि युवक घर से आया और यहां बाइक खड़ी कर रेलवे ट्रैक की ओर चला गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि परिवार में विवाद के बाद घर से निकला था। वैसे घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा