बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर की तरफ से जा रही कार ने शेरवा पुल के पास अतरैठ बाजार की तरफ से आ रहे बाइक को सामने से टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मृतक आकाश 22 वर्ष पुत्र राम अवध निवासी मोहल्ला मुबारक पिकार भंडाभार थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर का निवासी था। वह लहरपार में एक निमंत्रण में जा रहा था। आकाश तीन भाइयों से सबसे छोटा था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि खूनी कार संजय कुमार सिंह चकबन्दी अधिकारी संतकबीर नगर के नाम से रजिस्टर्ड है, संजय कुमार सिंह कार में बैठे थे। घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों ने सौ नम्बर को दी। सूचना पर बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह