रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहा के समीप नेशनल हाईवे पर कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक घटना के दौरान दिव्यांग स्कूटी से घर से रानी की सराय बाजार आ रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। कार भी मौके से पुलिस ने गिरफ्त में ले ली।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव निवासी शिवकुमार 19 वर्ष पुत्र मुकेश कुमार गुरुवार को गांव के ही व्यक्ति की दिव्यांग स्कूटी लेकर नेशनल हाईवे मार्ग से रानीकीसराय बाजार आ रहा था। सेमरहा के समीप कार ने टक्कर मार दी। जब तक लोग मौके पर पहंुच उपचार्थ ले जाते युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाईयों मंे दूसरे नम्बर पर था। मजदूरी करता था। मौत की सूचना से घर मंे कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर ही कार को भी गिरफ्त में ले लिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा