माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंबारी-माहुल मार्ग पर यूनियन बैंक के पास रविवार को प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला निवासी सुनील 26 वर्ष पुत्र फूलचंद बाइक से अम्बारी बाजार सामान लेने के लिए आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अम्बारी यूनियन बैंक के पास पहुंचा था कि तभी शाहगंज की तरफ जा रही खड़ी प्राइवेट बस से पास लेने में टकरा गया। इस हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने फूलपुर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह हेलमेट नहीं लगाया था। सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी 2 साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह