रानीकीसराय आजमगढ़ (आजमगढ़)। थाना क्षेत्र के सेठवल गाव के समीप रेलवे ट्रैक से अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। शव कई हिस्सों मे बट गया था। पुलिस ने बडी मशक्कत से शरीर के अंगो को बरामद किया। सेठवल गाव स्थित डगरे के समीप शुक्रवार को सांय काल तकरीबन साढे पाच बजे रेलवे ट्रैक पर कटा हाथ देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुचीं पुलिस ने दूर तक छिटके अंगो को कब्जे मे लिया।थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिह ने बताया कि युवक का शव क्षतिबिक्षत है।शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा