लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव निवासी दुर्बल राम पुत्र रामदेव ने देवगांव कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका लड़का 18 वर्षीय अभिषेक घर से प्रार्थी की लड़की सोनी को उसकी ससुराल मुरकी-डेहरी पहुंचाने गया हुआ था। छोड़कर लौटते समय पुरसुड़ी पुल के पास सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह पेड़ में जाकर टकराकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जौनपुर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रार्थी के आवश्यक कार्रवाई किए जाने के आग्रह पर देवगांव पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद