लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव में मंगलवार की दोपहर एक युवक पैदल ही अपने साथी को मोबाइल देने जा रहा था कि फिसल कर मिट्टी लाद कर पोखरी के भीटे के ऊपर चढ़ रहे ट्रैक्टर के नीचे चला गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जय हिंद 18 वर्ष पुत्र सतपाल यादव देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घोड़सहना गांव का निवासी था। वह दो भाइयों में छोटा था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक जेसीबी का चालक था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद