आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय ने बताया कि बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली में 16 अक्टूबर को रैली का आयोजन किया जाएगा। कहा कि सरकार नौजवानों को रोजगार देने में पूर्णतया विफल है, दूसरी तरफ देश को नशे में झोंककर नशा उन्मूलन के नाम प्रचार पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। यदि नौजवानों को रोजगार की तरफ उन्मुख किया जाता तो वह नशा नहीं करते। अमर बहादुर यादव, अमित पांडेय, तुषार सिंह, आयुष यादव, रिपु दमन, शंभू शास्त्री, मुन्नू मौर्य आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार