संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में कपड़े की दुकान पर नौकरी करने वाले 20 वर्षीय सचिन यादव ने जंगले के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह लोगों को हो सकी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम, को सूचना दी, जिसके बाद टीम के आने के बाद शव को उतारा गया। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। सचिन यादव निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव का निवासी था और लगभग दो वर्षों से सरायमीर के कपड़ा व्यवसायी जावेद अहमद के यहां रहकर लेखा-जोखा (मुनीम) का काम करता था। मंगलवार को सचिन अपनी बाइक जावेद अहमद के घर पर खड़ी कर मेला देखने चला गया। जब देर रात तक नहीं आया तो लोगांे ने उसके नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बुधवार की सुबह वह जिस कमरे में रहता था उसकी सफाई करने वाला कर्मचारी पहुंचा तो सचिन को जंगले के सहारे दुपट्टे से लटकता देख लोगों को जानकारी दी। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। स्वजन हत्या की आशंका जाता रहे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव