मामला पड़ोसी से विवाद से जुड़ा हुआ : थाना प्रभारी
वाराणसी। अपनी बहन के घर आए युवक पर पड़ोस की नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहनिया थाने की पुलिस ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है। इस सम्बंध में रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मगर, मामला पड़ोसी से विवाद से जुड़ा हुआ है। घटना की जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी को भेजा गया मेडिकल मुआयना वास्ते
रोहनिया थाना के केसरीपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बेटी के साथ रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार उसके पड़ोस में रहने वाली महिला का भाई प्रद्युम्न राजभर मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव का रहने वाला है। प्रद्युम्न अपनी बहन के घर आया हुआ है। महिला ने बताया कि शुक्रवार की रात उसकी बेटी घर से चीनी और टोस्ट लेने के लिए दुकान पर गई थी। रास्ते में प्रद्युम्न ने उसकी बेटी को पकड़ कर उसके साथ रेप किया। उसकी बेटी शोर मचाई, लेकिन समीप ही जन्मदिन की पार्टी में डीजे बज रहा था तो उसकी चीख किसी को सुनाई नहीं दी। प्रद्युम्न के चंगुल से उसकी बेटी छूट कर आई तो रोते हुए आपबीती सुनाई। महिला ने बताया कि शुक्रवार को काफी रात हो गई थी, इस वजह से वह शनिवार को रोहनिया थाने पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी। महिला की तहरीर के आधार पर रोहनिया थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल मुआयने के लिए भेजा है।