अपने ही बिछाये जाल में फंसे, लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना पुलिस ने लूट की झूटी सूचना देने वाले दोनों युवकों को चेकिंग के दौरान पुलिस ने खंडवारी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने दोनों युवकों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से असलहा समेत नकदी भी बरामद किया।

सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी अब्दुल रहमान पुत्र सैफ ने सरायमीर पुलिस को सूचना दिया कि पंचायत इन्टर कालेज खानपुर के पास दो वाइक सवारो ने मुझको तमंचा सटाकर दो लाख साठ हजार का लूट कर लिए जिस पर सरायमीर पुलिस हलकान रही। सूचना मिलते ही मौके पर आलाधिकारी पहुंच गये। लूट की घटना का खुलासा करने के लिए सरायमीर निरीक्षक योगेंद्र कुमार अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ खंडवारी नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान प्रारम्भ किये। इसी दौरान छाऊ की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया पुलिस को देखकर घबराहट में बाइक फिसल गई दोनों व्यक्ति गिर गए पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की पुलिस जमा तलासी ली तो एक ने अपना नाम अब्दुल रहमान उर्फ साहब पुत्र अकरम निवासी मुस्लिम कॉलोनी पवई लाडपुर थाना सरायमीर बताया उसके पास से एक 315 बोर तमंचा दो कारतूस व 146000 नकद बरामद हुआ, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नमाज अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी संजरपुर बताया उसके पास से 100000 रुपये बरामद हुए दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि हम लोगों ने झूठी सूचना दिया था कि हमारी लूट हो गई है पर सरायमीर पुलिस ने दोनों के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे ने बताया कि दोनों के ऊपर सरायमीर थाने में कई मुकदमें पहले से दर्ज है किसी को फसाने की साजिश के तहत सैफ ने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनकर पुलिस को सूचना दिया था जिसका पर्दाफाश कर दिया गया दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *