संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया))। सरायमीर थाना के क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी अरबिन्द यादव पुत्र हनुमान यादव बुधवार की सुबह घर से कुछ दूर स्थित बाग में आम की लकड़ी व कुश लेने गये थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दबंगो ने अरबिन्द को दौड़ा कर गोली मार दी जिससे अरबिन्द मौके पर ही गिर कर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पडे़। ग्रामीणांे के अनुसार दबंगों ने दूसरी गोली मारना चाहा कि तमंचा मिस कर गया। मौके पर पहुंची अरविंद की बहन को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा। उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। किसी ने इसकी सूचना सरायमीर पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस अपने सरकारी गाड़ी में लाद कर घायल युवक को फूलपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में अरविंद के भाई श्रीकांत यादव ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें रजनीकांत, रामाश्रय, रमेश, नीरज शामिल हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। पूछताछ की जा रही है, आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।
रिपोर्ट-राहुल यादव