फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव के दक्षिण टोला से 11000 वोल्टेज की सप्लाई की जाती है। बिजली विभाग ने लटके हुए तार को टाइट नहीं करवाया, जिसका खामियाजा सोमवार को मोहम्मदपुर निवासी मोहम्मद अरहम 15 वर्ष पुत्र अशरफ खान को भुगतना पड़ा।
उपकेंद्र मोहम्मदपुर से विद्युत की सप्लाई मोहम्मदपुर गांव में की जाती है। 11000 वोल्टेज का तार जमीन से कुछ दूरी पर लटका हुआ है। सोमवार की सुबह बच्चे तार के नीचे खेल रहे थे। अचानक बच्चों को एकाएक शरीर में झुनझुनाहट एहसास हुई और बच्चे तो भाग निकले लेकिन अरहम बड़ा होने के कारण जब यह भागा तो बिजली के तार ने इसको ऊपर की तरफ खींच लिया। इसी दौरान तार आपस में जब टकराए तो विद्युत की सप्लाई बंद हो गई सप्लाई बंद होने के बाद अरहम जमीन पर गिर गया और साथ में खेल रहे बच्चों ने शोर करना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। परिजन आनन-फानन में एंबुलेंस से अरहम को अस्पताल ले गए। अरहम का हाथ करेंट लगने से जल गया। उसे मोहम्मदपुर ब्लाक पर भर्ती कराया लेकिन डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों नें बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना पहले भी दी जा चुकी थी। लेकिन कर्मचारियों ने इसकी सुधि नहीं ली। उसी तार के नीचे कुछ दिन पहले सब्बू निवासी मोहम्मदपुर की पांच बकरियां विद्युत की चपेट में आ कर मर गई थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत के जेई संदीप कुमार, एसडीओ सुधीर मल से की थी फिर भी तार की मरम्मत नहीं कराई गई। विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।