अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर कोयला ढाबा के सामने दो बाइकों में हुई भिड़ंत में प्रधान पति युवक की मौत हो गयी वहीं भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
आजमगढ़ शहर के लक्षिरामपुर में विजय बहादुर 38 वर्ष पुत्र त्रिभुवन रहते थे जो मूल रूप से आराजी मुल्लह पुरवा महाराजगंज गांव के निवासी थे। लक्षिरामपुर आवास से मंगलवार की अलसुबह अपनी भतीजी पुष्पांजलि 16 वर्ष को लेकर अपनी ससुराल जाते समय जीयनपुर से पहले कोयला ढाबा के सामने दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें विजय बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुष्पांजलि गंभीर रूप से घायल है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। भाई जनार्दन की तहरीर पर अज्ञात बाइक व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक विजय बहादुर 3 वर्ष पूर्व बैंकॉक से अपनी विवाह के लिए घर पर लौटे थे। तब से आजमगढ़ शहर में ही रहते थे। अपने ससुर के आंख के इलाज के लिए जाते समय दुर्घटना घटी। वही उनकी पत्नी दुर्गावती देवी जो अपने गांव की प्रधान हैं का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक विजय बहादुर तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। दुर्घटना की सूचना पर परिवार व गांव में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-फहद खान