संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

शेयर करे

लाटघाट आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के सरंगहा सागर गांव के सिवान में मंदिर के बरामदे में 25 वर्षीय युवक ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र केसंरगहा सागर गांव निवासी संदीप शर्मा उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जवाहर शर्मा गांव के बाहर शिव मंदिर के बरामदे में छत के कुंडी से रस्सी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मंदिर की तरफ गये ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचना दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की शादी नहीं हुई थी। मृतक दो भाइयों में बड़ा था छोटा भाई रोजी-रोटी की तलाश में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रौनापार कौशल कुमार पाठक ने बताया मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
रिपोर्ट-विजय यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *