आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव निवासी उधम चौहान 22 वर्ष पुत्र महेंद्र चौहान बुधवार की रात्रि घर से दूर अपने ट्यूबवेल के पीछे बेर के पेड़ पर गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के लोग गुरुवार की सुबह अपने खेत की तरफ जाते समय उत्तरगावा गांव निवासी उधम चौहान पुत्र महेंद्र चौहान का शव गांव के बाहर उसके ट्यूबवेल के पीछे बेर के पेड़ पर लटका मिला। धीरे-धीरे इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने पेड़ से शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक उधम चौहान पांच भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-एसपी यादव