ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह कस्बे में गुरुवार की रात 10 बजे घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेने निकले युवक पर हाई वोल्टेज प्रवाहित विद्युत केबल मौत बनकर गिरी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उस समय कस्बा निवासी 45 वर्षीय बच्चूलाल घर से बाहर पानी लेने निकले थे। अचानक केबल गिरने से करंट की चपेट में आकर झुलस गए। उनकी चीख सुनकर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सीएचसी बरदह ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि रात में विद्युत आपूर्ति बाधित थी। उसी दौरान जरूरत पड़ने पर बच्चूलाल पानी लेने जा रहे थे कि बिजली आ गई और वोल्टेज हाई होने के कारण घर में गया विद्युत केबल टूटकर उनके ऊपर गिर गया। झुलसी अवस्था में सीएचसी ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बस्ती के कई लोगों ने बताया कि रात में एकाएक हाई वोल्टेज बिजली आने से पंखा, कूलर, बिजली का बोर्ड आदि रात में जल गया। मृतक तीन भाइयों में बड़े थे और मजदूरी करके परिवार का जीवन-यापन करते थे।
हादसे के बाद पत्नी चिंता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक पुत्र सत्य प्रकाश, दो पुत्रियां कुसुम व पुष्पा हैं। सभी की शादी हो गई है। प्रभारी विद्युत उपकेंद्र बरदह मो. ज्याउदीन ने बताया कि दिन में बस्ती के बगल में मेन तार गिरा था। उसको सही कराने के बाद रात में बिजली आपूर्ति शुरू की गई। कैसे हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित हुई, जांच के बाद पता चलेगा। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि सत्य प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-एमके राय