आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव में रविवार की रात कुंए में गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बकेश गांव निवासी विकास राय 35 वर्ष पुत्र शंभू राय रात लगभग नौ बजे आबादी के बीच घर से 40 मीटर की दूरी पर कुंए के जगत (बाउंड्री) पर बैठकर फोन से बात कर रहे थे। बात करते समय संतुलन बिगड़ने से कुंए में गिर गए। बच्चों ने शोर किया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीण काफी प्रयास किए। तब तक बरदह थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे मशक्कत के बाद कुंए से बाहर निकाला। परिवार के लोगों ने बचा लेने की उम्मीद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास के माता-पिता की लगभग तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। विकास चार बहनों में सबसे छोटे और घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते थे। परिवार का रो-रो का बुरा हाल था। परिवार के इकलौते सहारे की मौत से पूरे गांव में शोक व्याप्त था।
रिपोर्ट-सुबास लाल