संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने दी जान

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर ग्राम सभा के (जोगापट्टी) जमीन विश्वनाथ में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में लगे चुल्ले में मफलर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहम्मद सैफ 22 वर्ष पुत्र परवेज अहमद नित्य की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। रात के किसी समय उसने अपने कमरे में चुल्ला के सहारे मफलर से फंदा बनाकर उस पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। घर वालों ने मंगलवार को प्रातः 6 बजे के करीब उसे फंदे से लटकते हुए देख कर आनन-फानन में नीचे उतारा कि शायद सांस आ रही हो। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि मृत युवक ऑटो रिक्शा चलाता था। मृतक के पिता परवेज अहमद पुत्र रज्जाक अहमद की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *