आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के के छांऊ गांव में शनिवार की रात फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक 40 वर्षीय बदरुद्दीन जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुड़ैला के निवासी थे और छाऊं स्थित ससुराल में रहते थे।
बदरुद्दीन के मंडई में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। जौनपुर जिले के लाइनबाजार थाना के मुड़ैला निवासी बदरुद्दीन तीन वर्ष से अपनी ससुराल छांऊ गांव के नबी अहमद के घर में परिवार के साथ रहते थे। चर्चा है कि नशे का आदी होने के कारण अक्सर अपनी पत्नी से पैसा मांगते थे, जिसे लेकर विवाद होता रहता था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पत्नी दूसरे के घर खाना बनाने का कार्य करती हैं। कहा जाता है कि शनिवार की शाम बदरुद्दीन ने शराब पीने के लिए पत्नी से पैसा मांगा, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस पर नाराज होकर बदरुद्दीन घर से चला गया। गांव के बाहर नदी के किनारे एक मड़ई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने शव लटकता देखकर गंभीरपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पत्नी शहनाज का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक पुत्र समीर 15 वर्ष व एक पुत्री इरम 12 वर्ष हैं। घटना के बाद सभी अवाक रह गए।
रिपोर्ट-सुबास लाल