लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली के गड़ौली गांव में ननिहाल में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के हिसामपुर ग्राम निवासी विकास सिंह 26 वर्ष पुत्र श्याम सुन्दर सिंह अपने नाना इन्द्रसेन सिंह के यहां गड़ौली में रहकर श्री गणेश राय पीजी कालेज में पढ़ाई करता था। बुधवार को दोपहर में भोजन करके कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर सोने चला गया। इसके बाद मृतक ने कमरे में लगे पंखे में रस्सी के सहारे लटकर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। कुछ देर बाद घर के लोग कमरे के पास गये तो बन्द कमरे को खोलवाने का प्रयास किये लेकिन दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो विकास पखे से रस्सी के सहारे लटक रहा था। जिसकी सूचना देवगांव पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद